Advertisement
विधायक को बनाया पांच घंटे तक बंधक
बोरियो : बिजली संकट पर भड़के ग्रामीण डीसी व एसपी ने पहुंच कर कराया मुक्त साहिबगंज/बोरियो : बिजली संकट को लेकर बोरियो विधायक ताला मरांडी को प्रखंड स्थित डाकबंगला परिसर में सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को करीब पांच घंटों तक बंधक बनाकर रखा. सूचना पाकर डीसी उमेश प्रसाद सिंह व एसपी […]
बोरियो : बिजली संकट पर भड़के ग्रामीण
डीसी व एसपी ने पहुंच कर कराया मुक्त
साहिबगंज/बोरियो : बिजली संकट को लेकर बोरियो विधायक ताला मरांडी को प्रखंड स्थित डाकबंगला परिसर में सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को करीब पांच घंटों तक बंधक बनाकर रखा. सूचना पाकर डीसी उमेश प्रसाद सिंह व एसपी सुनील भास्कर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद विधायक श्री मरांडी को मुक्त कराया गया.
वार्ता के लिए विधायक को बुलाया था : जानकारी के अनुसार, बोरियो प्रखंड के मोती पहाड़ी, बोरियो बाजार व संताली गांवों के सैकड़ों ग्रामीण विधायक ताला मरांडी को बिजली समस्या पर वार्ता करनी की बात कह कर बोरियो बुलाया. इसके बाद पूर्वाह्न् 10 बजे ग्रामीणों ने विधायक को बंधक बना लिया.
ग्रामीणों का नेतृत्व कर रही मुखिया मीना बास्की ने बताया कि पिछले कई दिनों से बोरियो व आसपास के इलाकों में बिजली नियमित रूप से नहीं मिल रही है.
इसको लेकर कई बार प्रशासनिक पदाधिकारियों से गुहार लगायी गयी. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. लिहाजा थक हार कर ग्रामीणों ने उग्र होकर विधायक को बंधक बनाया. इधर, डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने ग्रामीणों को दूसरे दिन समय निर्धारित कर बैठक कर समस्या का निदान निकालने की बात कहने पर दोपहर करीब तीन बजे विधायक को मुक्त किया.
मौके पर एसपी सुनील भास्कर, विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता हृदयानंद शर्मा, एसडीओ मुरली प्रसाद, बीडीओ गौतम कुमार, बोरियो थाना प्रभारी विनोद तिर्की, ग्रामीण जयकांत भगत, महेंद्र शर्मा, राजेश विवेक, रघु गुप्ता, प्रेमकुमार, बिसु मोदी, अरल दत्ता, गुजेश कुमार, मधुकर कुमार, शाहिद अंसारी, मो मुजफ्फर अंसारी, कैस अंसारी, विजय यादव, श्यामल दत्ता, विजय साह सहित दर्जनों भर ग्रामीण उपस्थित थे.
क्या है मुख्य मांगें
– बोरियो पावर सब स्टेशन में पदस्थापित कनीय अभियंता बोरियो सब स्टेशन में ही निवास करे
– बोरियो प्रखंड मुख्यालय में सड़क ऊंची होने के कारण सड़क किनारे लगे पोल में भी क्रॉस लगाया जाये
– बोरियो सब स्टेशन से साहिबगंज ग्रिड के बीच द्वितीय रास्ट मीटर 33 केबी के सभी उपक्रम दिया जाये
– पावर सब स्टेशन के लिए फीडर के अनुरूप एबीसी क्वायल बैटरी उपलब्ध कराया जाये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement