साहिबगंज : साहिबगंज रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म संख्या एक के पूर्वी छोर में स्थित कुली विश्रम गृह के पीछे क्षत–विक्षत शव मिला है. शनिवार को कुली विश्रम गृह के पीछे स्थित क्षेत्र में दरुगध फैलने के बाद लोगों ने देखा कि शव पड़ा हुआ है. यह करीब 24 घंटे पूर्व फेंका हुआ प्रतीत हो रहा है.
लोगों ने बताया कि लाश किसी महिला की है तथा उसकी पहचान नहीं हो सकी है. इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी एसडी पासवान ने बताया कि कुली विश्रम गृह के पीछे अज्ञात शव मिलने की सूचना नहीं मिली है. फिर भी पुलिस घटनास्थल पर जाकर मामले की जानकारी प्राप्त की जा रही है.