साहिबगंज : बाढ़ का पानी घटने के बाद सोमवार को दियारा का दौरा करने पहुंचे डीसी ए मुथु कुमार, एसी त्रिवेणी कुमार से ग्रामीण विजय सिंह, रूदल सिंह, भूसकारी सिंह, गदाई सिंह, रामविलास सिंह, शिवजी सिंह, फेकन सिंह, श्रीलाल सिंह, विनोद सिंह ने दियारा क्षेत्र का सर्वे कराने की मांग की है.
इनलोगों ने कहा कि साहब राहत सामग्री तो मिला, लेकिन दियारा का सर्वे करा दीजिए. रविवार की रात बंदूक के साथ कई लोग आये और खेतों में कलाई फेंक कर चले गये. डर लगता है कि अपनी जमीन पर रह सकेंगे या नहीं. वहीं ग्रामीणों ने टोपरा टिकरीचर में स्कूल का स्थापना करने की मांग की है.
डीसी श्री कुमार ने बिहार सरकार से बात कर सर्वे कराने व पढ़ाई के लिए जल्द ही स्कूल की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. मौके पर बीडीओ संदीप दुबे, सीओ जेसी विनिता केरकट्टा उपस्थित थे.