14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हैं शिक्षक, पढ़ाई बाधित

पाकुड़िया : शिक्षकों की कमी व उपस्कर की कमी सहित मध्याह्न् भोजन योजना में अनियमितता को लेकर सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलियादाहा के छात्र–छात्राओं ने विद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की. आक्रोशित छात्र विद्यालय में शिक्षकों का पदस्थापन, शिक्षा विभाग को बेंच डेस्क की व्यवस्था, मध्याह्न् भोजन योजना में बरती जा रही अनियमितता को दूर […]

पाकुड़िया : शिक्षकों की कमी उपस्कर की कमी सहित मध्याह्न् भोजन योजना में अनियमितता को लेकर सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलियादाहा के छात्रछात्राओं ने विद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की.

आक्रोशित छात्र विद्यालय में शिक्षकों का पदस्थापन, शिक्षा विभाग को बेंच डेस्क की व्यवस्था, मध्याह्न् भोजन योजना में बरती जा रही अनियमितता को दूर करो के नारे लगा रहे थे. मामले की सूचना मिलते ही प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी वृणाल सोरेन विद्यालय पहुंचे छात्रछात्राओं को समझाने का प्रयास किया.

श्री सोरेन ने विद्यार्थियों की मांगों को अधिकारियों के समक्ष रखने का भी आश्वासन दिया, लेकिन स्कूली बच्चों ने उनकी एक नहीं सुनी. विद्यालय के विद्यार्थी साहीदा बेगम, रजिया खातून, परवीन निशा, रुखसाना खातून, सलिमा खातून, संजय बास्की, परमेश्वर राय, नेलसन हांसदा, सुकुमार मरांडी आदि दर्जनों छात्रछात्राओं ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण पठनपाठन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि बेंच डेस्क आदि पर्याप्त मात्र में नहीं रहने के कारण जमीन पर बैठ कर पढ़ने में दिक्कतें हो रही है. उक्त समस्या के निदान की मांग को लेकर कई बार प्राचार्य का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. स्कूली बच्चों ने बताया कि मेनू के मुताबिक मध्याह्न् भोजन योजना का लाभ छात्रों को नहीं मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें