प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के शशिभूषण रोड स्थित जिला परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को ई-पंचायत सप्ताह के तहत प्रशिक्षण को आयोजन किया गया. इसमें बोरियो व पतना प्रखंड के जिप सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि व अन्य ने हिस्सा लिया. डीपीएम गुरु शरण ने बताया कि ई-पंचायत के अप्लिकेशन से पंचायातों को मिलने वाली विभिन्न निधियों का लेखांकन करता है . इसके द्वारा पंचायत के आय व्यय का ब्योरा जान सकते हैं. योजना की भौतिक तथा मौद्रिक प्रगति के बारे में भी जान सकते हैं. हर पंचायतों की अपनी वेबसाइट है. इस अवसर पर पतना जिप सदस्य मेरेलिना सोरेन, बोरियो की जिप सदस्य रीता रानी हेंब्रम, एडीपीएम सुभाजीत दास, आशुतोष दुबे, समेत पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि थे.सूचना नहीं देने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने किया विरोध जिला परिषद के सभागार में आयोजित ई-पंचायत सप्ताह पर प्रशिक्षण के बारे में पहले कोई लिखित सूचना नहीं दिए जाने पर जिप सदस्य मेरेलिना सोरेन, पंचायत प्रतिनिधियों ने विरोध करते हुए नाराजगी जताई. मेरेलिना सोरेन ने कहा कि उनलोगों को प्रशिक्षण की सूचना पहले नहीं दी गई. किसी काम से वे शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय वे लोग पहुंचे तो पता चला प्रशिक्षण है…………फोटो नंबर 22 एसबीजी 1 व 2 हैकैप्सन : शुक्रवार को जिप सभागार में प्रशिक्षण देते डीपीएम उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि व अन्य
पंचायत प्रतिनिधियों को दिया ई-पंचायत का प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के शशिभूषण रोड स्थित जिला परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को ई-पंचायत सप्ताह के तहत प्रशिक्षण को आयोजन किया गया. इसमें बोरियो व पतना प्रखंड के जिप सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि व अन्य ने हिस्सा लिया. डीपीएम गुरु शरण ने बताया कि ई-पंचायत के अप्लिकेशन से पंचायातों को मिलने वाली विभिन्न निधियों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement