कोटालपोखर : पीसीआर केस के आधार पर दो पक्षों द्वारा एक–दूसरे पर मारपीट कर घायल करने का मामला कोटालपोखर थाना में दर्ज किया गया है. इसमें पथरिया पंचायत के मुखिया को भी प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है.
जानकारी के मुताबिक सड़क विवाद को लेकर पथरिया पंचायत में दो गुटों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ. जिसमें निश्चिंतपुर निवासी डहरू साह, पिता तालेवर साह ने पथरिया पंचायत की मुखिया रोशनी टुडू, सुगेन साह, सुनील साह, बलराम साह, सोखी साह, लखीउर साह सहित कुल सात लोगों के विरुद्ध मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. जिसमें थाना कांड संख्या 174/13 के तहत भादवि की धारा 341,323,307,384,427 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जबकि उसी गांव के दूसरा पक्ष बलराम साह पिता पानटु साह ने डहरू साह, लक्खी साह, संतोष साह, सनातन साह, हीरालाल साह, गणोश साह, श्यामचंद्र साह सहित कुल सात लोगों के विरुद्ध मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है. इसमें कांड संख्या 176/13 भादवि की धारा 147, 179, 307, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्या कहती है मुखिया
पथरिया पंचायत के मुखिया रोशनी टुडू ने कहा कि पीसीसी सड़क को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हुआ था. मैं पंचायती करने गयी थी. साजिश के तहत मुत्राओं फंसाया जा रहा है.