11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::अवैध खदानों को बंद कराने को लेकर 25 से चलेगा छापेमारी अभियान: डीएमओ

संवाददाता, साहिबगंजआगामी 25 अप्रैल से जिले में अवैध खदानों को बंद कराने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. यह बातें जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने कही. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से एसडीओ, सीओ, डीएमओ द्वारा कई क्रशर व खदानों में छापामारी की गयी है. जिससे निर्धारित 25 करोड़ के लक्ष्य को पूरा […]

संवाददाता, साहिबगंजआगामी 25 अप्रैल से जिले में अवैध खदानों को बंद कराने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. यह बातें जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने कही. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से एसडीओ, सीओ, डीएमओ द्वारा कई क्रशर व खदानों में छापामारी की गयी है. जिससे निर्धारित 25 करोड़ के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. अभियान को लेकर डीसी व एसपी को पत्र लिख कर सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मांग की गयी है. आगामी 25 अप्रैल से मिर्जाचौकी थाना के वनचप्पा, दामिन भिट्ठा, मुंडली, सुंदर पहाड़ व तेलियागढ़ी के आस-पास मारीकुट्टी, महादेवगंज, अंंजुमननगर, जिरवाबाड़ी, तालझारी, थाना के बोहा, गदवा, महाराजपुर, तालझारी, करणपुरातो, मारीटोक, बाकुड़ी, रांगा थाना के बाकुड़ी, मोरंग पहाड़, विंदुवासिनी मंदिर के आस-पास, कोटालपोखर धातापाड़ा क्षेत्र में छापामारी की जायेगी. उन्होंने कहा कि अभी तक 25 क्रशर व खदान मालिकों के पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ———————————-फोटो नंबर 18 एसबीजी 25 हैकैप्सन: डीएमओ फेकू राम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें