10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रूड ऑयल चोरी करते पांच गिरफ्तार

देवघर/सारठ/सारवां : सारठ-देवघर मुख्य सड़क के बगल में स्थित सारवां थाना क्षेत्र के सिहुलियाटांड़ जंगल होकर गुजरे हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने रंगेहाथ धर-दबोचा. वहीं क्रूड ऑयल से भरा दो टैंकर (एचआर 46 पी 7852 व एचआर 63 डी 4790) सहित मारुति ओमनी वैन […]

देवघर/सारठ/सारवां : सारठ-देवघर मुख्य सड़क के बगल में स्थित सारवां थाना क्षेत्र के सिहुलियाटांड़ जंगल होकर गुजरे हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने रंगेहाथ धर-दबोचा. वहीं क्रूड ऑयल से भरा दो टैंकर (एचआर 46 पी 7852 व एचआर 63 डी 4790) सहित मारुति ओमनी वैन (जेएच 10 डी 5373), तेल चोरी में प्रयुक्त पाइप-वॉल्व के अलावे 2.19 लाख रुपया भी पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि एक टैंकर भर लिया था और दूसरा भरा जा रहा था.

इसी क्रम में गुप्त सूचना पर सारवां व सारठ थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पी मुरुगन सहित एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय व सीसीआर डीएसपी अजय कुमार भी सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे.

इस बाबत एसपी ने बताया कि इस मामले में पंजाब के तरनाल सेरो निवासी टैंकर चालक श्रवण सिंह, हरजीत सिंह, खलासी सुखलाल सिंह, गुरमीत सिंह व देवघर के हिरना निवासी सरफराज को गिरफ्तार किया गया. वहीं सारवां थाना क्षेत्र के डकाय निवासी बबलू राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में सारवां थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

सारवां के एएसआइ की संलिप्तता आयी सामने

बताते चलें कि जिस मारुति ओमनी में आरोपितों की गिरफ्तारी हुई, उस वक्त साथ में सारवां थाने के एक एएसआइ भी उक्त मारुति गाड़ी में बैठे थे. सारवां थाने के उक्त एएसआइ की संलिप्तता भी बतायी जा रही है. मौका देने पर वे एएसआइ खिसक भी गये. इतना ही नहीं उक्त एएसआइ पर सारवां थाना क्षेत्र के एक आरोपित को मारुति से उतार कर भगा देने का आरोप भी लग रहा था.

सारवां थाना में उक्त एएसआइ को जमकर फटकार भी लगायी गयी. उधर एसपी का कहना है कि एएसआइ पर आरोप लग रहा है. जांच करा रहे हैं, कोई भी दोषी होंगे बख्शे नहीं जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें