Advertisement
पागल कुत्ते ने चार बच्चों को काटा
बरहेट : प्रखंड अंतर्गत बरहेट संताली में उपप्रमुख उमेद अली अंसारी के घर के समीप मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने चार बच्चों को काट लिया. जिसमें शेराज 08 वर्ष, सोहेल 05 वर्ष, निशा टुडू व एक अन्य शामिल हैं. जिसके बाद बच्चों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां रेबीज […]
बरहेट : प्रखंड अंतर्गत बरहेट संताली में उपप्रमुख उमेद अली अंसारी के घर के समीप मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने चार बच्चों को काट लिया. जिसमें शेराज 08 वर्ष, सोहेल 05 वर्ष, निशा टुडू व एक अन्य शामिल हैं. जिसके बाद बच्चों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां रेबीज की दवाई उपलब्ध नहीं रहने के कारण बच्चों का अन्यत्र इलाज के लिये ले जाया गया. कुत्ता काटने की घटना से गांव में भय व्याप्त हो गया है. अस्पताल में रेबिज की दवा नहीं होने के मामले को लेकर उपायुक्त साहिबगंज से पहल करने की मांग की है.
क्या कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में रेबीज की दवा उपलब्ध नहीं है. इसकी खरीदारी को लेकर पहल की गई है. जल्द ही अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध करा ली जायेगी.
क्या कहते हैं सीएस
सीएस डॉ बी मरांडी ने कहा कि सदर अस्पताल साहिबगंज में रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध है. बांकी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इंजेक्शन उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement