प्रतिनिधिमंडरों: मंडरो प्रखंड के दामिन भीठा पंचायत के सुंदरपहाड गांव मे सोमवार शाम जंगली हाथी ने सोमवार सुंदर पहाड गांव के 45 वर्षीय मैसा पहाडिया को कुचल कर मार डाला. एवं बीच बचाव करने गये 70 वर्षीय गंागू पहाडिया को हाथी ने घायल कर दिया. इस संबंध मे प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मृतक मेसा पहाडिया सोमवार की शाम लगभग 3 बजे घर मे खाना खाकर जंगल मंे बांस काटने की तैयारी करने वाला था तभी जंगली हाथी आ धमका, और मैसा को अपने सूूंढ से लपेटते हुयंे घर से घसीट कर निकाल कर बगल मंे ही ले जाकर कुचल डाला और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना पाकर मंगलवार दोपहर पहुंचे साहिबगंज वन क्षेत्र पदाधिकारी कमल किशोर ओझा ने तत्काल पीडित परिवार को 5 हजार रूपये सहायता राशि दिया. वहीं एक ग्रामीण अरूण कुमार सिंह ने भी पीडित परिवार को 2 हजार रूपये राशि दिया. मृतक अपने पीछे पत्नि के अलावे चार बच्चे छोड गये हैं. इधर जंगली हाथी के आंतक के कारण लोग दहशत मे है. इधर क्षेत्रीय विधायक ताला मरांडी ने दूरभाष पर बताया कि पीडित परिवार को हर संभव सहायता मुहैया कराया जायेगा. ———————फोटो नं 7 एसबीजी 12,13 हैं.कैप्सन: मंगलवार को रोते बिलखते परिजनमुआवजा राशि देते पदाधिकारी.
BREAKING NEWS
जंगली हाथी ने सुंदर पहाड गांव मे एक को कुचला
प्रतिनिधिमंडरों: मंडरो प्रखंड के दामिन भीठा पंचायत के सुंदरपहाड गांव मे सोमवार शाम जंगली हाथी ने सोमवार सुंदर पहाड गांव के 45 वर्षीय मैसा पहाडिया को कुचल कर मार डाला. एवं बीच बचाव करने गये 70 वर्षीय गंागू पहाडिया को हाथी ने घायल कर दिया. इस संबंध मे प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मृतक मेसा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement