Advertisement
माता रानी के दर्शन व पूजन को उमड़ी भीड़
साहिबगंज : वासंतिक नवरात्र के नवमी को लेकर सुबह से देर रात्रि तक शहर के सकरूगढ़ बड़ी चैती दुर्गा मंदिर, रसुलपुर दहला दुर्गा मंदिर व चौक बाजार दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन व मेले का आनंद लोगों ने उठाया. रसुलपुर दहला सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस बार मां दुर्गा […]
साहिबगंज : वासंतिक नवरात्र के नवमी को लेकर सुबह से देर रात्रि तक शहर के सकरूगढ़ बड़ी चैती दुर्गा मंदिर, रसुलपुर दहला दुर्गा मंदिर व चौक बाजार दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन व मेले का आनंद लोगों ने उठाया. रसुलपुर दहला सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस बार मां दुर्गा व शिव का कटा सिर का दृश्य आकर्षण का केंद्र रहा.
इसे देखने के लिए पूजा पंडाल में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. वहीं भव्य पंडाल व आकर्षक विद्युत सज्ज ने भी लोगों को खूब आकर्षित किया. माता रानी के दर्शन को लेकर दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे और माता रानी की पूजा-अर्चना की. वहीं मेले को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखा.
सुरक्षा रही चाक-चौबंध
रामनवमी को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी चैती दुर्गा मंदिर सकरूगढ़, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर रसुलपुर दहला, चौक बाजार दुर्गा मंदिर, नव युवक व्यायामशाला बजरंगबली गुल्ली भटठा पूजा पंडाल, कृष्णानगर बजरंगबली मंदिर व बड़तल्ला बजरंगबली मंदिर में महिला व पुरुष आरक्षी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर के लोगों ने मेले का आनंद उठाया. वहीं शहर के प्रमुख चौक-चौराहों व प्रमुख मांगों में भी पुलिस जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया. साथ ही नगर थाना व जिरवाबाड़ी ओपी थाना पुलिस द्वारा गश्ती की व्यवस्था कड़ी थी.
जमकर बिके चाट-पकौड़े
मेले में लोगों ने जम कर चाट-पकौड़े का आनंद उठाया. वहीं आइसक्रीम कॉर्नर पर भी लोगों की भीड़ दिखायी दी. मौसम में नरमी होने के बावजूद भी बच्चों समेत लोगों ने जम कर आइसक्रीम का लुत्फ उठाया.
एसडीओ ने सपरिवार की दुर्गा मंदिर में पूजा
साहिबगंज . शहर के चैती दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को सिविल एसडीओ जीतेंद्र देव ने सपरिवार पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने पास के ही हनुमान मंदिर में भी पूजा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement