साहिबगंज : साहिबगंज जिले को पांच से छह मेगावाट बिजली मिल रही है. जिस कारण सभी फीडरों को नियमित बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जहां तक फीडर नंबर एक व दो को चलाने के लिए पांच मेगावाट बिजली की,फीडर नंबर तीन को चलाने के लिए दो मेगावाट, मिर्जाचौकी फीडर को चलाने के लिए पांच मेगावाट, तीनपहाड़ सब स्टेशन को 10 मेगावाट बिजली की जरूरत है.
कुल मिलाकर साहिबगंज जिले को 25 मेगावाट बिजली मिलनी चाहिए, लेकिन पांच से छह मेगावाट ही बिजली मिल पा रही है. जिसमें सभी फीडरों को बिजली देना संभव नहीं हो पाता है. यहां जब कोई मंत्री, नेता व विधायक आते है तो सब कहते है कि साहिबगंज जिले को पर्याप्त बिजली मिलेगी लेकिन इसकी घोषणा हवा हवाई ही रह जाती है.
आये दिन बिजली की समस्या को लेकर उपभोक्ताओं व जन प्रतिनिधियों के द्वारा धरना–प्रदर्शन किया जाता है लेकिन विभाग के कान पर जू तक नहीं रेंगता है. बिजली की मांग को लेकर कभी विधायक विधानसभा के आगे धरना पर बैठते है तो कभी आम उपभोक्ता, लेकिन कोई असर नहीं हो पड़ता. साहिबगंज जिले में अपार संभावनाएं है. लेकिन इस ओर घ्यान नहीं देने से जिले का विकास अवरुद्ध है. झारखंड राज्य का एक मात्र जिला साहिबगंज जिले में गंगा नदी बहती है. जिसमें पनबिजली उत्पादन के लिए अपार संभावना है.