उधवा : प्रखंड में इंदिरा आवास, कन्यादान, पारिवारिक लाभ एवं पेंशन योजना के 2778 लाभुकों के आवेदन लंबित पड़े हुए हैं. चालू वित्त वर्ष 2014-15 के समाप्ति के कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. ऐसी स्थिति में इन लाभुकों के सरकारी योजना के लाभ से वंचित हो जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. महज इतना ही नहीं कन्यादान योजना एवं इंदिरा आवास योजना में जिला प्रशासन द्वारा आवंटित लक्ष्य को भी पूर्ण करने में प्रखंड प्रशासन विफल साबित हो रही है. ऐसी स्थिति में विकास योजना का पूर्ण लाभ आम जनताओं को नहीं मिल पा रहा है.
* पेंशन योजना का नहीं मिला लाभ :
विगत कुछ महीने पूर्व प्रशासन द्वारा एक अभियान के तहत शिविर लगा कर आम जनताओं को विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन एवं विकलांग पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिये विशेष शिविर लगाया गया था. उक्त शिविर के माध्यम से प्रखंड के 26 पंचायतों में कुल 3043 आवेदन प्राप्त हुआ था.
जिसमें 2700 आवेदन शत-प्रतिशत पूर्ण पाया गया था. लेकिन इन लाभुकों के आवेदन में से 1500 लाभुकों के आवेदन ही प्रखंड प्रशासन द्वारा चयनित कर वरीय पदाधिकारी को भेजा गया है. शेष आवेदन अब भी प्रखंड कार्यालय में धूल फांक रहे हैं. प्रशासन को प्राप्त आवेदन में एक भी लाभुकों को एक भी लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
* इंदिरा आवास में मिला आंशिक लाभ
वित्त वर्ष 2014-15 में इंदिरा आवास योजना में 139 लाभुकों का लक्ष्य उधवा प्रखंड को मिला था. जिसमें महज 112 लोगों को ही चयनित किया गया. चयनित 112 लाभुकों में से महज 66 लाभुकों को ही प्रथम मिस्त में 17500 रुपये ही उपलब्ध कराया जा सका है. शेष लाभुक अब भी आवास योजना का लाभ पाने के लिये प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं.