साहिबगंज: पोशाक वितरण की अद्यतन रिपोर्ट शिक्षक जल्द जमा करें . यह बातें बीइइओ जलेश्वर साह ने मासिक गुरु गोष्ठी में कही. उन्होंने कहा कि हजारीबाग व नेतरहाट विद्यालय के परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र बंट रहा हैं. सदर प्रखंड के सरकारी व अभियान विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों से कही. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सूची जमा कर दें.
ताकि समय पर राज्य शिक्षा परियोजना को सूची भेजी जा सके. इसके बावजूद गोष्ठी में शिशु पंजी अद्यतन, एसडीपी, क्युएमटी, अग्रिम समायोजन एमडीएम सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया. गोष्ठी में बीपीओ कुणाल किशोर, जगदीश प्रसाद शर्मा, विनोद सिंह सहित सदर प्रखंड के दर्जनों सरकारी व अभियान विद्यालयों के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.