Advertisement
घर से भागी महिला फरीदाबाद से बरामद
साहिबगंज : शहर के कमलटोला स्थित नयाटोला से बीते साल घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर घर से भागी महिला मीना देवी को नगर थाना पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद कर लिया है. बरामद महिला को पुलिस ने उनके परिजनों को सुपूर्द कर दिया है. शनिवार को नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर डीएसपी […]
साहिबगंज : शहर के कमलटोला स्थित नयाटोला से बीते साल घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर घर से भागी महिला मीना देवी को नगर थाना पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद कर लिया है. बरामद महिला को पुलिस ने उनके परिजनों को सुपूर्द कर दिया है. शनिवार को नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर डीएसपी शशिभूषण ने बताया कि कमलटोला निवासी सुबोध यादव की पत्नी बीते तीन नवंबर 2014 को घर से इलाज कराने के बहाने निकली थी.
इसके बाद वह घर नहीं पहुंची थी. इस मामले में महिला के ससुर महावीर यादव ने नगर थाना में सनहा दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने महिला की मोबाइल का सीडीआर व टावर लोकेशन ट्रेस कर पुलिस की एक टीम एसआइ गीता प्रसाद सिंह के नेतृत्व में फरीदाबाद पहुंचकर उसे बरामद किया. महिला फरीदाबाद स्थित शाही एक्सपोर्ट कंपनी में काम करती थी और वहां एक किराये की मकान में रहती थी.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति हमेशा उसके साथ मारपीट करते थे और हमेशा जान से मारने की धमकी देते थे. इससे तंग आकर वह घर छोड़ कर भाग गयी. मौके पर नगर इंस्पेक्टर चंद्रमोहन झा, नगर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्र, एसआइ गीता प्रसाद सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement