साहिबगंज : पार्टी से क्षुब्ध पूर्व जिलाध्यक्ष रंधीर सिंह ने कहा कि पार्टी के वरीय नेताओं को तरजीह नहीं दी जा रही है और न ही किसी प्रकार की चर्चा में बुलाया जाता है. किसी कार्य में भी उनकी सहमति नहीं ली जाती है.
इस कारण गरिमा में ठेस पहुंचते देख पार्टी से पद व सक्रिय सदस्य से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया गया. जिला मुख्यालय से पार्टी में महामंत्री व मारवाड़ी समाज की उपेक्षा का भी आरोप उन्होंने लगाया है.