जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष गीता झा ने कहा
साहिबगंज : राजमहल प्रखंड के सेखाचक निवासी विवाहिता शशि शर्मा को न्याय दिलाने अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की टीम गुरुवार को साहिबगंज पहुंची. समिति की प्रदेश अध्यक्ष गीता झा ने बताया कि शशि की शादी 23 वर्ष पहले हुई थी. उसके पति व भैंसुर द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.
जब शशि राजमहल थाना व एसपी से मिली, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. थक हार कर उसने महिला आयोग का शरण लिया. इसके बाद टीम गुरुवार को राजमहल पहुंची. टीम के दबाव पर भैंसूर मुरारी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.