साहिबगंज: साहिबगंज जिले को पोलियो से मुक्त करने को लेकर विशेष पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर रविवार 18 जनवरी से शुरू हो रहे राष्ट्रीय पल्स पेालियो अभियान के तहत साहिबगंज जिले के 2,60,235 बच्चे को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी.
यह बातें सीएस डॉ बी मरांडी ने कही. उन्होंने कहा कि स्टेशन चौक पर रविवार को डीसी उमेश प्रसाद सिंह कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे करेंगे. श्री मरांडी ने कहा की 18 से 21 जनवरी के बीच चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1216 बूथ, 303 सुपरवाइजरों व 2776 वैक्सीनेटर को लगाया गया है.
अभियान के क्रम में कार्यों की जांच के लिए जिले के सभी चिकित्सकों सहित डब्ल्यूएचओ की टीम अलग से मुआयना करेगी. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला के सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारियों को सीएस डॉ बी मरांडी ने विशेष निर्देश जारी किया है. अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को खुराक दी जायेगी.