Advertisement
स्नान, दान कर मना मकर संक्रांति
साहिबगंज : मकर संक्रांति का पर्व बुधवार को कई जगह मनाया गया. देर रात 1:20 बजे मकर संक्रांति प्रवेश कर गया. बुधवार की सुबह श्रद्धालुओं ने स्नान व दान-पुण्य आदि कर्म किया. खास कर इस पर्व में तिल, गुड़ आदि दान करने व खाने की परंपरा है. कुछ स्थानों में गंगा में स्नान कर तिल […]
साहिबगंज : मकर संक्रांति का पर्व बुधवार को कई जगह मनाया गया. देर रात 1:20 बजे मकर संक्रांति प्रवेश कर गया. बुधवार की सुबह श्रद्धालुओं ने स्नान व दान-पुण्य आदि कर्म किया.
खास कर इस पर्व में तिल, गुड़ आदि दान करने व खाने की परंपरा है. कुछ स्थानों में गंगा में स्नान कर तिल व गुड़ का स्पर्श कर दान किया गया. वहीं मकर संक्रांति को लेकर शहर में तिल, गुड़, चूड़ा व दही की दुकानों में मंगलवार देर शाम तक भीड़ लगी रही. जबकि मकर संक्रांति पर्व को लेकर दूध नहीं मिलने के कारण शहर की कई चाय की दुकानें बंद रही.
मकर संक्रांति को लेकर जिला मुख्यालय के चौक बाजार, बाटा रोड, स्टेशन रोड, पूर्वी फाटक सहित प्रमुख सड़कों पर गुड़, चूड़ा, दही, तिलकुट की दुकानें सज गयी हैं. इस पर्व में तिल का सबसे अधिक महत्व है. पर्व को लेकर तिलकुट की मांग बढ़ गयी है. मकर संक्रांति पर चूड़ा, दही व तिल से बनी मिठाई खाने की भी परंपरा है.जानकारों के अनुसार पांच लाख रुपये तक की दूध की बिक्री हुई. वहीं चूड़ा, गुड़ व दही की बिक्री 10 -15 लाख तक हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement