साहिबगंज : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी समन्वय समिति के सीताराम सिंह, भरत यादव के नेतृत्व में जिले के सभी अनुसचिवीय कर्मियों ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना–प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम डीसी ए मुथु कुमार को मांग पत्र सौंपा गया.
इसमें 18 मार्च 2013 को सरकार के प्रधान सचिव कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग रांची से हुई वार्ता के बाद प्राप्त सहमति के आलोक में 11-सूत्री मांगों पर विचार करने की बात कही गयी. इनलोगों ने कहा कि अप्रैल 2013 में विचार के लिए आश्वस्त किया गया था, लेकिन जुलाई की समाप्ति पर भी इन मांगों का निष्पादन नहीं होने से सहायकों एवं लिपिकों में आक्रोश व्याप्त है.
धरना–प्रदर्शन में अनुसचिवीय समिति के सीता राम सिंह, भरत यादव, विमल किस्कू, रजनीकांत झा, छोटू मथियस बेसरा, प्रेम प्रकाश वर्मा, दिलीप यादव, जयप्रकाश श्रीवास्तव, अमर कुमार वर्मा, राजनारायण यादव, मुनेश कुमार अवस्थी, मसी चरण मुमरू, रेमंड हेंब्रम, नूर इस्लाम, सच्चिदानंद महाराज सहित कई सदस्य उपस्थित थे.