Advertisement
छह माह का बकाया वेतन दे सरकार
साहिबगंज : झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत शाखा साहिबगंज जिला कमेटी की बैठक सोमवार को जिला समाहरणालय के सामने मैदान में शिवलाल तुरी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान पंचायत के राज्य संयोजक श्रीकृष्ण दयाल सिंह की उपस्थित में छह प्रस्ताव पारित किये गये. इन प्रस्ताव के मांग पत्र को को पंचायत के शिष्टमंडल ने डीसी […]
साहिबगंज : झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत शाखा साहिबगंज जिला कमेटी की बैठक सोमवार को जिला समाहरणालय के सामने मैदान में शिवलाल तुरी की अध्यक्षता में हुई.
इस दौरान पंचायत के राज्य संयोजक श्रीकृष्ण दयाल सिंह की उपस्थित में छह प्रस्ताव पारित किये गये. इन प्रस्ताव के मांग पत्र को को पंचायत के शिष्टमंडल ने डीसी उमेश प्रसाद सिंह को सौंपा. इसमें छह माह से बकाया वेतन का भुगतान करने, बैंक ड्यूटी, कैदी स्कॉट, रोड गश्ती, डाक ड्यूटी कराने पर रोक लगाने, उपस्थिति पंजी पर स्वयं उपस्थिति बनाने एसीपी-एमसीपी का लाभ देने, यात्रा और ठहराव भत्ता देने चौकीदार-दफादार का कार्यशाला आयोजित करना आदि मांग है.
राज्य संयोजक श्रीकृष्ण ने कहा कि सात माह से चौकीदार-दफादार का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. जिसके कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. इस दौरान साहिबगंज जिले की पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें दिलीप पासवान को अध्यक्ष, महेंद्र रजक को सचिव, शिवलाल तुरी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस अवसर पर देवघर जिलाध्यक्ष सिद्धेश्वर मिर्धा, गोड्डा जिलाध्यक्ष नेमानी पासवान, सचिव तौहीद आलम, जगरनाथ पासवान, सावना टुडू, दिलीप पासवान, महेंद्र रजक, मानसिंह हेंब्रम, शिवलाल तुरी, नागेंद्र राम, मताल मुमरू आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement