रेफर के बावजूद तीन दिनों से अस्पताल में पड़ी है दो पहाड़िया मरीज
साहिबगंज : टेंपो दुर्घटना में गंभीर घायल दो पहाड़िया महिला तीन दिनों से सदर अस्पताल में पड़ी हुई है. चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर भी कर दिया है, लेकिन गरीबी के कारण वह बाहर इलाज के लिए जा पा रहीं हैं. दोनों जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है.
कोई इनके इलाज को आगे नहीं आ रहा. गरीबों को नि:शुल्क इलाज करने का दंभ भरने वाला स्वास्थ्य विभाग भी इससे बेखबर हो गया है. विभाग की व्यवस्था पर यह मामला प्रश्न चिह्न् लगा रहा है.