साहिबगंज : शहर के जिरवाबाड़ी छोटा पचगढ़ निवासी राकेश रंजन ने डीएसइ सुरेंद्र पांडे पर घूस मांगने व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पीसीआर दर्ज कराया है.
इस संबंध में कोर्ट में भादवि 427, 498, 504 के तहत पीसीआर संख्या 918/13 दर्ज किया गया है. दर्ज पीसीआर में राकेश रंजन ने बताया है कि तालाब मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत उसकी मां पुतुल कुमारी का दो फरवरी, 2013 को निधन हो गया. इसके बाद अनुकंपा पर नौकरी के लिए आवेदन दिया गया.
16 मई को डीएसइ कार्यालय अनुकंपा समिति की बैठक में जाकर अपनी नियुक्ति की बात कही, तो उन्होंने एक लाख रुपये घूस के रूप में मांग की. इसका विरोध करने पर अभद्र व्यवहार करते हुए बाहर भेज दिया गया. इस दौरान अपने पिताजी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिखवाकर लाने की बात कही. शपथ पत्र में पिता ने एक मात्र पुत्र होने के कारण उन्हें ही अनुकंपा पर नौकरी का दावेदार बताते हुए शपथ पत्र जमा किया गया, लेकिन डीएसइ नहीं मान रहे हैं.
पैसे के लेने-देने के लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. मैंने उनके पिता से अनापत्ति प्रमाण पत्र लाने की बात कही थी, क्योंकि उनके पिता ने आपत्ति की है. वे प्रमाण पत्र लाकर दें, अगली बैठक में अनुशंसा नियमानुसार कर दी जायेगी.
-सुरेंद्र पांडे, डीएसइ