साहिबगंज : साहिबगंज नगर पर्षद कार्यालय में गुरुवार को चार महालों में से महाल मछली मार्केट के लिए एक जून से 31 मार्च तक के लिए खुली डाक का आयोजन किया गया. मौके पर नप पदाधिकारी सीके यादव, नप अध्यक्ष राजेश गोंड, उपाध्यक्ष विनिता देवी आदि थे. नप पदाधिकारी सीके यादव ने कहा कि बुधवार को चार में से एक महालो का डाक की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. तीन महालों की डाक बाद होगी.
तीन महालों की डाक आज
साहिबगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत फल व सब्जी बाजार, बेलगाड़ी व टमटम, नगर पर्षद क्षेत्र के अंतर्गत विज्ञापन के प्रचार होर्डिग की डाक आज होगी. नगर पर्षद कार्यालय परिसर में डाक को सफल बनाने में वार्ड पार्षद श्री निवास यादव, जामुन दास, त्रिलोचन साह, निजामुद्दीन, नरेश राम, आजाद, सियाराम सिंह, हाकिम, मदन प्रसाद, राजकुमार सिंह, दीपक हरिजन, अनूप लाल हरि, राजकिशोर पासवान, सुभाष सिंह, शमशाद अली, वसीम व नगर थाना पुलिस का योगदान सराहनीय रहा.
किसने कितनी लगायी बोली
मछली मार्केट के लिये सुनील यादव, सोनू कुमार, विजय कुमार ने डाक की बोली लगायी. इसमें सुनील यादव ने 58 हजार 601 रुपये में बढ़ कर बोली लगा कर मछली मार्केट का डाक लिया.