खुशखबरी . नगर पंचायत की बैठक में दर्जनों प्रस्ताव पारित
Advertisement
सिंघी दालान से सटकर बनेगा पार्क
खुशखबरी . नगर पंचायत की बैठक में दर्जनों प्रस्ताव पारित राजमहल : नगर पंचायत स्थित सभागार में शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख की अध्यक्षता में मैराथन बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से सिंघी दालान परिसर से सटकर पार्क बनाया जायेगा. साथ ही बैठक में पूर्व की योजनाओं की समीक्षा की गयी. बोर्ड की बैठक […]
राजमहल : नगर पंचायत स्थित सभागार में शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख की अध्यक्षता में मैराथन बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से सिंघी दालान परिसर से सटकर पार्क बनाया जायेगा. साथ ही बैठक में पूर्व की योजनाओं की समीक्षा की गयी. बोर्ड की बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण अभियंता शोभा मुर्मू की जगह अन्य कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति करने हेतु उपायुक्त को आवेदन देने की बात कही गयी है. साथ ही शहरी पेयजल आपूर्ति योजना को संचालित करने के लिये पीएचइडी से नियुक्त विभागीय कर्मी को न हटा कर बहाल रखने की उपायुक्त से मांग सहित अन्य विकास संबंधित कार्यों का प्रस्ताव लिया गया.
मौके पर प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह एइ रवि शेखर, एइ प्रमोद कुमार, वार्ड आयुक्त राजकुमार मंडल, रेखा देवी, अनिता बसाख, काफिरन बीबी, आशुतोष हालदार, जोली राय, गिता बर्मन, मो मारूफ, रायमा बीबी, राजू सरकार, केशव सिंह, विधि सलहाकार सुधीर घोष, नगर प्रबंधक जेरीरेजिस मिंज, क्रिस्टिना कच्छप, दिनेश मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement