साहिबगंज : मनरेगा लोकपाल अब्दुस सुभान ने जिले के बरहेट प्रखंड में मनरेगा योजना के कार्यों की जांच की. कदमा पंचायत के मुखिया मीनु मुर्मू ने उक्त गांव में एक ही व्यक्ति के नाम पर दो-दो जगह पशु शेड निर्माण करने की शिकायत मुख्य सचिव व डीसी से की थी. जिसे प्रमुखता से प्रभात खबर ने प्रकाशित किया था. डीसी के निर्देश पर लोकपाल ने निरीक्षण किया तो उन्होंने कहा कि प्रखंड के गोपलाडीह व कदमा पंचायत के गांवों में जांच के क्रम में पशु शेड निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी लोकपाल को मिली है.
लोकपाल ने बताया कि योजनाओं की जांच रिपोर्ट जल्द डीडीसी को सौंपी जायेगी. लोकपाल ने बताया कि 19 योजनाओं में 10 लाख रुपये के करीब की गड़बड़ी मिली है. इससे पूर्व भी लोकपाल तालझारी प्रखंड के दूधकोल में योजनाओं में लाखों रुपये की गड़बड़ी मनरेगा की योजनाओं में पकड़ चुके हैं, परंतु अब तक किसी भी गड़बड़ी करनेवाले पर कार्रवाई नहीं हो सकी है. लोकपाल ने कहा कि गोपलाडीह व कदमा पंचायत के गांवों में योजना में गड़बड़ी की गयी है. 56 से 58 हजार तक के पशु शेड बनाना था, लेकिन 19 पशु शेड बने ही नहीं है. एक दिन और जाकर योजना की जांच की जायेगी. इसके बाद डीसी व डीडीसी को जांच रिपोर्ट सौंपी जायेगी.