संताल परगना का बिहार व पूर्वोतर राज्यों से स्थापित हो जायेगा संपर्क
Advertisement
चीनी कंपनी बनायेगी साहिबगंज-मनिहारी पुल
संताल परगना का बिहार व पूर्वोतर राज्यों से स्थापित हो जायेगा संपर्क कारोबार का बढ़ेगा दायरा, पड़ोसी देश नेपाल की भी दूरी हो जायेगी कम जल्द शुरू होगा पुल का निर्माण कार्य साहिबगंज : साहिबगंज से मनिहारी को जोड़ने वाले गंगा पुल के निर्माण का जिम्मा चीन की एक कंपनी को दिया गया है. गंगा […]
कारोबार का बढ़ेगा दायरा, पड़ोसी देश नेपाल की भी दूरी हो जायेगी कम
जल्द शुरू होगा पुल का निर्माण कार्य
साहिबगंज : साहिबगंज से मनिहारी को जोड़ने वाले गंगा पुल के निर्माण का जिम्मा चीन की एक कंपनी को दिया गया है. गंगा पुल दो राज्यों झारखंड से बिहार को सीधे तौर पर जोड़ने का माध्यम बनेगा. पड़ोसी देश नेपाल की भी दूरी कम हो जायेगी. संताल परगना के लोग कटिहार होते हुए फारबिसगंज व जोगनबी के रास्ते महज चार घंटे में ही नेपाल पहुंच जायेंगे. झारखंड से सीमित मात्रा में स्टीमर या बड़े नाव द्वारा खनिज व कच्चे माल का व्यापार होता रहा है.
यातायात व्यवस्था सुलभ नहीं होने के कारण मंडियों में खनिज व कच्चे माल की कीमत अधिक रहती है. अभी उत्तर बिहार जाने के लिए भागलपुर होकर लगभग 200 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. पुल के निर्माण हो जाने के बाद यह खर्च बचेगा. सुगमता पूर्वक साहिबगंज व झारखंड में उत्पादित प्रोडक्ट को देश के पूर्वोतर राज्यों में सड़क मार्ग से आसानी से भेजा जा सकेगा.
पुल निर्माण से 89 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
मनिहारी के बीच गंगा नदी पर बनने वाला फोर लेन पुल में 89 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. संताल परगना को बिहार व उत्तर पूर्वी राज्यों से जोड़ने के लिए सीधा पुल नहीं है. पुल निर्माण के बाद भौगोलिक व सामरिक संबंध उत्तर पूर्वी राज्यों स्थापित हो जायेगा
साहिबगंज से मनिहारी को जोड़ने वाले गंगा पुल के निर्माण जल्द शुरू होगा. चीन की एक कंपनी को कार्य कराने के लिए सौंपने के बाद कुछ तकनीकी कारणों से पुल के निर्माण में विलंब हो रहा था. अब कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा. पुल के दोनों तरफ चार लेन का एनएच भी बनेगा. इसके लिए भी प्रक्रिया चल रही है.
सुधीर कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएचएआइ, साहिबगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement