बोरियो : बोरियो प्रखंड परिसर स्थित सभागार में पंचायत सेवक समिति की बैठक बुधवार को बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें बीआरजीएफ की नयी योजना प्रत्येक पंचायत में पेयजल की योजना, चापानल की मरम्मत, नये भवनों के निर्माण की समीक्षा की गयी.
मौके पर उपप्रमुख नरेश दास, पंचायत समिति सदस्य शमसा खातून, देवनारायण साह, प्रेम कुमार, नाजरी प्रवीण, पुष्पा टुडू, निर्मला मरांडी, एइ शंभु प्रसाद, जेइ अरुण सिंह आदि थे.