एनपीसीसी के जोनल मैनेजर ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण
राजमहल : नमामि गंगे परियोजना के तहत राजमहल के कालीघाट, रामघाट व महाजनटोली घाट में निर्माणधीन गंगा घाटों का शुक्रवार को एनपीसीसी के जोनल मैनेजर जगतवीर सिंह चौधरी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जोनल मैनेजर ने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कालीघाट में निर्माणधीन गंगाघाट के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोल्डर पिचिंग किया जायेगा. ताकि बाढ़ व कटाव में घाट प्रभावित नहीं हो सके. वहीं उन्होंने घाटों के निर्माण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर सुकेश प्रसाद, कनीय अभियंता अहमद हजाजी, मनोज पाण्डे, पंकज दुबे, शशिकांत सिंह, एलएन ठाकुर व त्रिभुवन राय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.