14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगलौंग में अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, बच्ची मरी

लिट्टीपाड़ा : सिंगलौंग ओपी थाना क्षेत्र के छोटा घघरी जंगल में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से एक 15 वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने व अन्य कई लोगों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि अब तक इस घटना की पुष्टि नहीं हो पायी है. इधर सूचना मिलने पर […]

लिट्टीपाड़ा : सिंगलौंग ओपी थाना क्षेत्र के छोटा घघरी जंगल में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से एक 15 वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने व अन्य कई लोगों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि अब तक इस घटना की पुष्टि नहीं हो पायी है. इधर सूचना मिलने पर एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर एसडीपीओ श्रवण कुमार, लिट्टीपाड़ा बीडीओ सत्यवीर रजक, ओपी थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं. सूत्रों की मानें तो बच्ची डमरू गांव की बतायी जाती है.

सिंगलौंग में अवैध…
घर में अकेले होने के कारण प्रतिदिन कोयला निकाल कर वह अपना गुजर-बसर किया करती थी. हर रोज की तरह ग्रामीणों के साथ आज भी कोयला निकालने के लिए वह सिंगलौम के छोटा घघरी पहाड़ गयी थी. जहां से सुरंग बना कर कोयला निकाला जा रहा था. कोयला निकालते समय अचानक चाल धंस जाने से उसमें दब कर बच्ची की मौत हो गयी. वहीं आशंका जतायी जा रही है कि अन्य कई लोग और भी दबे हुए हैं.
कइयों के दबे होने की आशंका
जांच के लिए जंगल पहुंचे एसडीपीओ व लिट्टीपाड़ा बीडीओ
15 वर्षीया लड़की की हुई है मौत
बंद पड़े सुरंग से निकाला जा रहा था कोयला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें