11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही मामले का कर दिया दो बार सुपरविजन

मामला महादेवगंज निवासी रामभजन यादव के साथ मारपीट का मुख्यमंत्री जनसंवाद में भी उठ चुका है मामला पीड़ित का आरोप: पैसे नहीं देने पर दोबारा सुरविजन किया और बरी कर दिया आरोपितों को साहिबगंज : साहिबगंज नगर इंस्पेक्टर आनंद सिंह ने सुपरविजन मामले में गजब का खेल दिखाया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ […]

मामला महादेवगंज निवासी रामभजन यादव के साथ मारपीट का

मुख्यमंत्री जनसंवाद में भी उठ चुका है मामला
पीड़ित का आरोप: पैसे नहीं देने पर दोबारा सुरविजन किया और बरी कर दिया आरोपितों को
साहिबगंज : साहिबगंज नगर इंस्पेक्टर आनंद सिंह ने सुपरविजन मामले में गजब का खेल दिखाया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं. मारपीट मामले में आरोपित को बरी कर दिया, फिर आरोपित बना दिया. एक ही मामले को दो बार सुपरविजन किया गया. जानकारी के अनुसार जिले के जिरवाबाड़ी थाना कांड सं0-122/17 , दि0-25.05.17 महादेवगंज निवासी रामभजन यादव ने गांव के ही राजेश यादव, ज्ञान प्रकाश यादव, रामभवन यादव पर कोर्ट परिसर में मारपीट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज के बाद नगर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक द्वारा उक्त मामले का सुपरविजन किया गया.
दि0-15.11.17 को पुलिस निरीक्षक आनंद सिंह ने मामले की कोर्ट परिसर में पहुंच कर घटना की जांच की. जांचोपरांत दि0-02.12.17 को सुपरविजन रिपोर्ट में वादी द्वारा लगाये गये आरोप दोषरोपण असत्य प्रतीत होता लिखकर केस को फॉल्स कर दिया. वहीं सुपरविजन का खेल तब शुरू हुआ, ठीक उसी तारीख, उसी ज्ञापांक 1126 पर ही तीनों आरोपी में से एक को बरी करते हुये दो को आरोपी बना दिया. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मामले का एक आरोपी रामभवन यादव पुलिस निरीक्षक कार्यालय पहुंचा. इस संबंध में रामभवन यादव ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाते हुये दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की. रामभवन यादव ने आरोप लगाया है कि पुलिस निरीक्षक आनंद सिंह मेरे पुत्र के माध्यम से मुझे अपना कार्यालय बुलाया और मुझसे एक मुश्त रकम 40 हजार रुपये की मांग की. लेकिन मैंने पैसे देने से मना कर दिया . इस पर पुलिस निरीक्षक रामभवन यादव मुझ पर भड़क गये और मेरे से गाली-गलौज व धक्का मुक्का करते हुये केस में आरोपित बनाने की धमकी दी. वहीं इस मामले को लेकर सदर इंस्पेक्टर आनंद सिंह के मोबाइल नंबर 9470591085 पर संपर्क किया गया. लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
क्या कहते हैं डीएसपी
मामले को लेकर जांच चल रही हैं. बहुत जल्द जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंप दी जायेगी.
-ललन प्रसाद, डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें