23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडरो फॉसिल्स पार्क व म्यूजियम का होगा विकास

पर्यटन स्थल के विकास के लिए प्रस्ताव तैयार करने का दिया निर्देश पर्यटकों के ठहरने व अन्य सुविधाओं की भी हुई समीक्षा स्थलों को चिह्नित कर डॉक्यूमेंट्री फिल्म व फोटोग्राफी भी करायी जायेगी साहिबगंज : उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन संवर्द्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित […]

पर्यटन स्थल के विकास के लिए प्रस्ताव तैयार करने का दिया निर्देश

पर्यटकों के ठहरने व अन्य सुविधाओं की भी हुई समीक्षा
स्थलों को चिह्नित कर डॉक्यूमेंट्री फिल्म व फोटोग्राफी भी करायी जायेगी
साहिबगंज : उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन संवर्द्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में साहिबगंज जिले की महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलो के संरक्षण, विकास के बारे में चर्चा की. मंडरो फॉसिल्स पार्क व म्यूजियम के निर्माण हेतु पर्यटन विभाग को पत्राचार करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान साहिबगंज जिले में आनेवाले पर्यटकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी चर्चा की गयी.
इस बिंदु पर पर्यटकों के ठहरने हेतु गेस्ट हाउस और स्थानीय पर्यटन स्थलों के भ्रमण हेतु परिवहन सुविधा देने के बारे में विचार-विमर्श किया. उपायुक्त संदीप सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज एवं राजमहल को अपने अपने क्षेत्र के पर्यटक स्थलों की प्रोफाइलिंग कर सूची बनाने व उनके संरक्षण हेतु विस्तृत प्रस्ताव बनाकर जमा करने का निर्देश. उपायुक्त ने जिले की पर्यटक स्थलो के इतिहास से संबंधित मानचित्र तथा जानकारी की बुकलेट, लीफलेट बनाने तथा मोनोपोल लगाने हेतु जिला जन संपर्क पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.
फोटोग्राफी , विडियोग्राफी तथा डॉक्यूमेंटी बनाने का भी निर्देश दिया गया. उपायुक्त श्री सिंह ने साहिबगंज जिले के सभी रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों की जानकारी से संबंधित साइनेज लगाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग को दिया. साहिबगंज जिला सीमा में प्रवेश करने वाले स्थलों यथा मिर्जाचौकी, बरहरवा इत्यादि के प्रवेश द्वार में भी जिले की पर्यटनस्थलों की जानकारी से संबंधित साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
तय समय पर सभी कार्य पूरा हो जायें. तो प्रस्ताव विभाग को भेजा जायेगा. अवसर पर उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, एसडीओ अमित प्रकाश, एसडीओ राजमहल चिंटू दोराय बुरू, डीपीओ रामनिवास सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर सहित सभी सदस्य टीम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें