हिरणपुर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रखंड के बरमसिया सहित कई गांव के लाभुकों ने आर्थिक समस्या के कारण अपने सिलिंडर का गैस का रिफिलिंग नहीं करा पा रहे हैं. इस कारण दर्जनों लाभुक परिवार योजना के तहत प्राप्त गैस-चूल्हा को खोल कर कच्चा चूल्हा में खाना बनाने में मजबूर हैं. जबकि कई लाभुकों को गैस कनेक्शन मिलने के बाद भी एजेंसी से किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिया गया है. इस कारण लाभुक गैस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. जिसके कारण कई लाभुक परिवार गैस के बजाय चूल्हा में ही कोयला व लकड़ी से खाना पकाते हैं.
Advertisement
हिरणपुर के बरमसिया में लाभुक नहीं करा सके रिफिलिंग
हिरणपुर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रखंड के बरमसिया सहित कई गांव के लाभुकों ने आर्थिक समस्या के कारण अपने सिलिंडर का गैस का रिफिलिंग नहीं करा पा रहे हैं. इस कारण दर्जनों लाभुक परिवार योजना के तहत प्राप्त गैस-चूल्हा को खोल कर कच्चा चूल्हा में खाना बनाने में मजबूर हैं. जबकि कई लाभुकों […]
सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन का लाभ मिला है. गैस समाप्त होने के बाद पैसा नहीं रहने की स्थिति में गैस नहीं भरवाया जा सका है. पुनाकी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में आसानी से लकड़ी, गोयठा की व्यवस्था हो जाती है इसलिए गैस खत्म होने के बाद कच्चा चूल्हा से ही खाना बनाते है.
-पुनाकी बेवा
आर्थिक तंगी के कारण गैस खत्म होने के बाद से लकड़ी से खाना बनाते हैं. उन्होंने कहा कि गैस भराने के लिए पैसा नहीं है. इसलिए गैस को खोल कर घर में रखा हुआ है.-बतलुन बीबी
परिवार में गैस-चूल्हा कनेक्शन मिला है. परंतु आर्थिक रूप से कमजोर रहने के कारण वे गैस दोबारा नहीं भरवा सके हैं. जिसके कारण चूल्हा में ही खाना बनाया जा रहा है.
– जोसेफ मोहली
एजेंसी से गैस का कोई दस्तावेज नहीं दिया गया है. जबकि परिवार में आर्थिक तंगी के कारण गैस खत्म होने के बाद से खोलकर एक कोने में रख दिये हैं और लकड़ी व गोयठा के माध्यम से चूल्हा में खाना बनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement