शिक्षकों की मनमानी के विरुद्ध एकजुट हुए ग्रामीण, कहा
बरहेट : करमटोला में कार्यरत शिक्षक दिनेश पंडित पर ग्रामीणों ने मनमानी करने व फर्जी काम करने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त से मामले की उचित जांच की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान शिक्षक दिनेश पंडित एवं सहयोगी शिक्षक मोहन पंडित सहोदर भाई हैं तथा पाककर्मी सैरून बीवी और साइमा बीवी दोनों मां-बेटी है.
ये लोग आपस में मिली भगत से ग्राम शिक्षा समिति का फर्जी गठन कर इसका लाभ ले रहे हैं. ग्रामीणों ने शिक्षक पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए पिछले वर्ष साहिबगंज उपायुक्त व शिक्षा मंत्री को पत्र प्रेषित किया गया था. साथ ही प्रतिलिपि जिला शिक्षा अधीक्षक, बीइइओ, बरहेट बीडीओ को भी भेजा गया था. इसके बाद बोरबांध में आयोजित जनता दरबार में भी मामले को रखा गया. लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. विद्यालय प्राय: बंद रहता है. यदि मंगलवार तक प्रशासन की ओर से हमारी शिकायतों की जांच नहीं की जाती है तो बुधवार से विद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दिया जायेगा.