साहिबगंज : संयुक्त सचिव आरके खंडेलवाल ने मंगलवार देर शाम ने समदानाला जाकर बंदरगाह के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. साथ ही साक्षरता मोड़ में अवस्थित पीडीएस दुकान के क्रियान्वयन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में कुल 115 जिलों को पिछड़ा जिला घोषित किया है.
जिसमें साहिबगंज भी शामिल है. भारत सरकार के कैबिनेट सचिव के निर्देशानुसार संयुक्त सचिव श्री आरके खंडेलवाल को साहिबगंज जिले के लिये प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किये गये है. मौके पर डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, एसी अनमोल सिंह, डीपीआरओ प्रभात शंकर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी उमेश प्रसाद स्वांशी, एमओ सतीश कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. इसके पूर्व उन्होंने साहिबगंज जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, कल्याण कृषि, पशुपालन विभागों के मानकों से संबंधित आंकड़ों की वर्तमान स्थिति बतायी. बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आपूर्ति विभाग की समीक्षा की गयी.