13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं में बिचौलिया प्रथा बर्दाश्त नहीं

िनर्देश . जिला परिषद बोर्ड की बैठक में डीडीसी ने कहा बैठक में ढाई करोड़ की योजना स्वीकृत सात सौ योजना की लिस्ट जिप सदस्यों ने सौंपी साहिबगंज : जिला परिषद सहित किसी भी सरकारी कार्य में लापरवाही व बिचौलियागिरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह बातें डीडीसी नैन्सी सहाय ने मंगलवार को जिला परिषद बोर्ड […]

िनर्देश . जिला परिषद बोर्ड की बैठक में डीडीसी ने कहा

बैठक में ढाई करोड़ की योजना स्वीकृत
सात सौ योजना की लिस्ट जिप सदस्यों ने सौंपी
साहिबगंज : जिला परिषद सहित किसी भी सरकारी कार्य में लापरवाही व बिचौलियागिरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह बातें डीडीसी नैन्सी सहाय ने मंगलवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि 21 जिप सदस्यों द्वारा लगभग 700 योजनाओं की लिस्ट दी गयी है. इसमें से अधिकांश योजनाओं को दो फेज में पूरा किया जायेगा. बैठक में 30 योजनाओं को स्वीकृति दी गयी. प्रथम फेज में ढाई करोड़ की योजना को सरकारी स्वीकृति मिलने के बाद कार्य करने का निर्देश दिया गया. जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने कहा कि ढाई करोड़ के तहत सभी जिप सदस्यों के समक्ष जायडा कंपनी की ओर से सोलर लाइट पांच पांच मिलेंगे.
30 पाट कुआं, 20 नाली, 20 सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा. कुछ स्थानों पर मंदिर व चर्चा में भी शौचालय निर्माण होगा. योजना चयन की प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर कार्य शुरू किया जायेगा. इसके बाद दूसरे फेज में भी कार्य होगी. पिछले दिनों बैठक में हुए हंगामा को देखते हुए इस बार की बैठक शांति पूर्वक हुई. इसमें पिछली योजनाओं की भी चर्चा की गयी. मौके पर जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव, जिप सदस्य एनिकलारा हांसदा, सुनीता देवी, सुष्मिता कुमारी, वरण किस्कू, जोहन मुर्मू, मुफक्कर हुसैन, अशोक दास, मोनिका किस्कू, दिनेश तुरी सहित कई जिप सदस्य व कार्यपालक दंडाधिकारी कानुरामनाग, कार्यपालक अभियंता वैद्यनाथ दास उपस्थित थे.
चार प्रखंडों में बनेगा डाक बंगला
सरकार की ओर से चार प्रखंडों में डाक बंगला बनाने का निर्देश मिला है. जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने बताया कि साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड, बोरियो, पतना व मंडरो में 38 लाख 57 हजार 900 रुपये की लागत से बनाया जायेगा. जिससे लोगों को कार्य करने व ठहरने में आराम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें