साहिबगंज : लल्लू मरांडी हत्याकांड में रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो माह पूर्व मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन स्थित पटरी पर बड़तल्ला निवासी तल्लू मरांडी का शव बरामद हुआ था. अनुसंधान में जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने आया था. मृतक के बड़े भाई प्रमाणिक मरांडी ने हत्या का मामला दर्ज कराया था.
रविवार को रेल पुलिस व मेहरमा थाना पुलिस की मदद से हत्या के मास्टर माइंड फादर मुर्मू उर्फ राजू मुर्मू को गुप्त पर उसके घर तलबड़िया से मेहरमा से गिरफ्तार कर लिया. रेल इंस्पेक्टर जुल्फिकार अली ने बताया हत्याकांड के तीन आरोपित अब भी फरार हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार आरोपित ने जमीन विवाद में तल्लू मरांडी की दबिया से हत्या कर शव को रेल पटरी पर फेंक देने की बात स्वीकारी है.कांड संख्या 21/17 धारा 302, 201/34 के तहत जेल भेज दिया. मौके पर रेल थाना प्रभारी शिवशंकर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.