आक्रोश . नियमित राशन नहीं मिलने पर फूटा लाभुकों का गुस्सा
Advertisement
प्रखंड कार्यालय पहुंच किया प्रदर्शन
आक्रोश . नियमित राशन नहीं मिलने पर फूटा लाभुकों का गुस्सा सरकार के लाख प्रयास के बावजूद जन वितरण प्रणाली व्यवस्था का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जागरुकता की कमी होने के कारण आदिवासी बहुल क्षेत्र के लाभुकों को उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पा […]
सरकार के लाख प्रयास के बावजूद जन वितरण प्रणाली व्यवस्था का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जागरुकता की कमी होने के कारण आदिवासी बहुल क्षेत्र के लाभुकों को उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. हालात यह है कि कहीं कई माह तक अनाज ही नहीं बांटा जाता है, तो कहीं लाभुकों का राशन कार्ड ही नहीं बना है.
बोरियो : प्रखंड क्षेत्र के खैरवा पंचायत के डुमरिया गांव के दर्जनों लाभुकों ने मंगलवार को जनमंच के सामाजिक कार्यकर्ता जसय मरांडी के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बीडीओ आशीष मंडल से प्रति यूनिट पांच किलो राशन की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि डुमरिया गांव के मां सरस्वती स्वयं सहायता समूह के द्वारा पिछले कई माह से राशन वितरण में प्रति यूनिट 500 ग्राम की कटौती की जाती है. हक मांगे जाने पर वितरक द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है.
साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई माह से केरोसिन भी नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने समूह अध्यक्ष पर आधार सीडिंग के नाम पर 200 से 300 रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है. कुछ लाभुकों ने पैसा देकर आधार सीडिंग कराया. मौके पर लाभुक मरांगमय बास्की, कुलीन मुर्मू, बसीत मुर्मू, दुख टुडू, बिजली मुर्मू, होपना सोरेन, संझला टुडू, कुलीन मुर्मू, बादो मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे.
डीलर पर लगाया कम अनाज देने व केरोसिन नहीं देने का आरोप
गांव पहुंचे बीडीओ ने लिया जायजा
लाभुकों के शिकायत पर बीडीओ आशीष मंडल देर शाम डुमरिया गांव पहुंच कर लाभुकों के शिकायत की जांच की. जांच के दौरान समूह अध्यक्ष से स्टाॅक व वितरण पंजी की मांग किया तो समूह अध्यक्ष दोनों पंजी नहीं मिला. समूह अध्यक्ष रेजिना ने बताया कि दोनों पंजी एमओ के पास है. साथ ही कई कार्डधारियों को कार्ड जांच किया तो पाया कि दर्जनों लाभुकों को जून के बाद व सितंबर का राशन नहीं दिया गया. बीडीओ आशीष मंडल ने समूह अध्यक्ष को ई पॉश मशीन से राशन वितरण के बाद पंजी में लाभुक से हस्ताक्षर या टीप निशान कराने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement