राधानगर पुलिस ने उधवा झील सह पक्षी आश्रयणी में छापेमारी की
Advertisement
झील किनारे से भारी मात्रा में जाल बरामद
राधानगर पुलिस ने उधवा झील सह पक्षी आश्रयणी में छापेमारी की उधवा : राधानगर थाना पुलिस ने रविवार की देर संध्या थाना क्षेत्र अंतर्गत उधवा झील सह पक्षी आश्रयणी में छापेमारी की. जिसमें भारी मात्रा में मछली पकड़ने वाली जाल बरामद किया गया. कई जालों को नष्ट कर दिया गया तथा कुछ जालों को जब्त […]
उधवा : राधानगर थाना पुलिस ने रविवार की देर संध्या थाना क्षेत्र अंतर्गत उधवा झील सह पक्षी आश्रयणी में छापेमारी की. जिसमें भारी मात्रा में मछली पकड़ने वाली जाल बरामद किया गया. कई जालों को नष्ट कर दिया गया तथा कुछ जालों को जब्त कर थाना लाया गया. छापेमारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी संजय प्रसाद ने किया.
झील परिसर में वृहद पैमाने में मछली पकड़ने वाला जाल लगा हुआ था. पुलिस की टीम नाव के सहारे झील पहुंची थी. कई जालों को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया तथा कुछ जालों को जब्त कर थाना लेकर आयी. मौके पर सअनि संजय कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. राधानगर थाना प्रभारी संजय प्रसाद ने बताया कि प्रतिबंधित झील परिसर में वृहद पैमाने में जाल लगाकर मछली का शिकार किया जा रहा था. जिसकी सूचना पर शनिवार की देर संध्या छापेमारी की गयी. पुलिस को देखते ही सभी मछुआरे भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement