तीनपहाड़ : तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन पंचायत स्थित भुंरसी पहाड़ गांव में ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक को चोर समझ कर बंधक बना लिया. घटना शुक्रवार रात्रि की है. इसकी जानकारी ग्राम प्रधान मैसा पहाड़िया ने तालझारी थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ब्रrादेव चौधरी घटना स्थल पहुंच कर युवक को अपने हिरासत में ले लिया.
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक रात्रि को गांव में घुम रहा था. ग्रामीणों ने युवक को चोर समझा. थाना प्रभारी श्री चौधरी ने बताया कि युवक ने अपना नाम भैरव हांसदा बताया है. युवक मानसिक रोगी मालूम होता है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.