23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडीपीओ कार्यालय में ताला जड़ा

साहिबगंज : छह माह से मानदेय नहीं मिलने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 108 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं व सहायिकाओं ने सोमवार को सदर प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में ताला जड़ दिया. इसके बाद सेविकाओं व सहायकाओं को शिष्टमंडल प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राम नरेश सोनी से मिल कर अपनी मांगों […]

साहिबगंज : छह माह से मानदेय नहीं मिलने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 108 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं व सहायिकाओं ने सोमवार को सदर प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में ताला जड़ दिया. इसके बाद सेविकाओं व सहायकाओं को शिष्टमंडल प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राम नरेश सोनी से मिल कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के अध्यक्ष शबाना आजमी ने कहा कि हमलोगों को विगत तीन वर्षों से परियोजना कार्यालय के द्वारा न रेडी-टू-इट और न ही पोषाहार की राशि ही दिया जा रहा हे

. इस कारण हमलागों को केंद्र चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया की सभी सेविकाओं के द्वारा बाजार के किराना स्टोर से उधार लेकर कई माह तक केंद्रों का संचालन किया गया, लेकिन अब दुकानदार भी उधार देने के लिए हाथ खड़े कर लिए हैं. आजमी ने बतायी की हमलोगों को मार्च 2017 से मानदेय की राशि भी परियोजना कार्यालय के द्वारा भुगतान नहीं किया गया. आंगनबाड़ी कर्मियों ने कहा कि मानदेय नहीं मिला है, ऐसे में दुर्गापूजा व मुहर्रम कैसे मनायेंगे.

इधर, सीडीपीओ राम नरेश सोनी ने कहा कि जो भी समस्या है लिखित आवेदन देें. सभी समस्याओं का समाधान जल्द निकाला जायेगा. मौके पर जंयती जूली, सविला , गौरी देवी, रौशन, मुस्तरी बेगम, राधा देवी, लीलम देवी, उषा देवी , रीता देवी, पुष्पा देवी, अंजु देवी, आशा देवी, पूनम झा सहित दर्जनों सेविका व सहायिका मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें