14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 घंटे में दो मोटरसाइकिल चोरी प्राथमिकी दर्ज

शहर में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ी वारदात तीन माह में 15 मोटरसाइकिल की हुई चोरी साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयंती ग्राम महादेवगंज निवासी रामनाथ यादव के पुत्र गौतम यादव की अपाची मोटरसाइकिल चोरों ने उड़ा लिया है. मिली जानकारी के अनुसार गौतम यादव के घर बाहर खड़ी अपाची बाइक संख्या जेएच 17 के […]

शहर में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ी वारदात

तीन माह में 15 मोटरसाइकिल की हुई चोरी
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयंती ग्राम महादेवगंज निवासी रामनाथ यादव के पुत्र गौतम यादव की अपाची मोटरसाइकिल चोरों ने उड़ा लिया है. मिली जानकारी के अनुसार गौतम यादव के घर बाहर खड़ी अपाची बाइक संख्या जेएच 17 के 1890 बताया गया है. चोरी के मामले को लेकर गौतम यादव ने जिरवाबाड़ी थाना में शिकायत दर्ज कराया है. वहीं थाना अंतर्गत डीसी रोड आजाद नगर मोहल्ला से दिलीप कुमार मंडल पिता चंद्रदेव मंडल की भी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत जिरवाबाड़ी थाना में दर्ज सोमवार को किया गया है. बताया गया कि मेरे घर के सामने रखी मोटरसाइकिल जिसका नंबर जेएच 18ए 5483 है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तीन माह में 15 बाइक चोरी
तीन माह में 15 मोटरसाइकिल गाड़ी को पुलिस बरामद करने में नाकाम रही है. ज्ञात हो कि शहर के बीचों बीच रिफ्यूजी कॉलोनी से एक माह में दो मोटरसाइकिल की चोरी हुई. बगल का मोहल्ला पोखरिया से एक माह में तीन मोटरसाइकिल चोरी हुई. एनएच 80 के किनारे स्थित तालबन्ना से दो मोटरसाइकिल की चोरी हुई. पिछले सप्ताह महादेवगंज से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई. अब तक 15 मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है. 15 दिन पहले मिर्जाचौकी थाना से एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया था. जिन्हें जेल भेज दिया. इधर पुन: अपराधी सक्रिय हो गया है. थाना प्रभारी सीपी सिंह ने बताया कि चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिये छापेमारी चल रही है.
क्या कहते हैं एसपी
बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिये टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी.
पी मुरुगन एसपी, साहिबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें