पतना : जैक द्वारा जारी इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में जिले में कॉमर्स, साईंस और आर्ट्स संकाय में टेन टॉप में से अधिकांश बीएसके कॉलेज, बरहरवा के छात्र-छात्राएं आये हैं. कॉमर्स मे जिला टेन टॉप में से नौ छात्र-छात्राएं बीएसके कॉलेज के ही हैं.
इसमें बरहरवा स्टेशन के समीप का मुकेश कुमार 356 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बना. वहीं विज्ञान संकाय में बीएसके कॉलेज के छात्र सोमराज इसलाम ने 359 अंक लाकर जिला टॉपर बना. वहीं कला संकाय में भी बीएसके कॉलेज की छात्र सुनीता मरांडी ने 350 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरे स्थान पर रही.