13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में हाथी ने एक और युवक को मारा

साहिबगंज : जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार व देर शाम साहिबगंज से साप्ताहिक हाट कर अपने घर फुलभंगा लौट रहे राजू पहाड़िया उर्फ मैसा पहाड़िया (22 वर्ष) को जंगली हाथी ने खदेड़ कर कुचल डाला. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. […]

साहिबगंज : जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार व देर शाम साहिबगंज से साप्ताहिक हाट कर अपने घर फुलभंगा लौट रहे राजू पहाड़िया उर्फ मैसा पहाड़िया (22 वर्ष) को जंगली हाथी ने खदेड़ कर कुचल डाला. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को अहले सुबह ही चल गयी थी लेकिन हाथी से डर से कोई घटना स्थल पर शव को उठाने के लिए नहीं गये.

लोगों ने घटना की सूचना साहिबगंज वन प्रमंडल कार्यालय व जिरवाबाड़ी ओपी थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मंडरो प्रखंड के रेंजर कुलपति लाल दास, वन रक्षी बनवारी मोदी व जिरवाबाड़ी थाना पुलिस दल-बल के साथ फुलभंगा पहाड पहुंच कर मृतक राजू पहाड़िया

साहिबगंज में हाथी ने…
उर्फ मैसा पहाड़िया के शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज जिला सदर अस्पताल लाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें को सौंप दिया गया. साथ ही रेंजर कुलपति लाल दास ने मृतक मैसा की पत्नी मंगली पहाड़िन को तात्कालिक तौर पर मुआवजा 25 हजार रुपये सौंपा गया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं जंगली हाथी के उत्पात से फुलभंगा सहित आसपास के पहाड़ी गांव के लोग काफी सहमे हैं. लोग रतजग्गा कर व आग जला कर अपनी व अपने परिवार के सदस्यों की रक्षा कर रहे हैं.
नौ अगस्त को आयेंगे हंटर नवाब
तीन माह से पूरे संताल परगना प्रमंडल में हाथी का उत्पात जारी है. खास कर साहिबगंज के पहाड़ों में हाथी ने कहर बरपा रखा है. हालांकि जंगली हाथी को पकड़ने के लिए देश के जाने माने हंटर नवाब शहफत अली नौ अगस्त को साहिबगंज आने वाले हैं. लेकिन इससे पहले ही साहिबगंज में बहुत नुकसान हो चुका है. इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने बताया किसी कारणवश हंटर नवाब को आने में विलंब हो रही है. परंतु आने के साथ ही रणनीति बनाकर हाथी को पकड़ने के लिए रेस्क्यू चलाया जायेगा.
वन विभाग की टीम पहुंची, परिजनों को सौंपा 25 हजार
मंडरो प्रखंड के फुलभंगा गांव में हाथी ने एक युवक को कुचल कर मार दिया है. रेंजर, वन रक्षी सहित हाथी भगाओ दस्ता की टीम को पहाड़ पर भेजी गयी है. अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये मृतक की पत्नी को दिया गया है. शेष मुआवजा की राशि कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद दिया जायेगा.
मनीष तिवारी, डीएफओ, साहिबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें