11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद पदाधिकारी घंटी आधारित शिक्षकों के समायोजन की मांग

साहिबगंज : जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने गुरुवार को डीसी को आवेदन देकर घंटी आधारित शिक्षकों के समायोजन व भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना के पत्र के आलोक में डीइइओ ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षुओं को जिले के विभिन्न प्रखंडों स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय […]

साहिबगंज : जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने गुरुवार को डीसी को आवेदन देकर घंटी आधारित शिक्षकों के समायोजन व भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना के पत्र के आलोक में डीइइओ ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षुओं को जिले के विभिन्न प्रखंडों स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अस्थायी अव्यवस्था के तहत 31 मार्च 2017 तक के लिये चयनित किया था. इनका सेवा विस्तार नहीं हो पाया है.

जबकि दुमका, खूंटी एवं अन्य जिलों में घंटी आधारित शिक्षक व शिक्षिकाओं का समायोजन हो गया है. चार प्रखंड बोरियो, बरहरवा, साहिबगंज, मंडरो में राशि भुगतान भी नहीं किया गया है. इन लोगों ने भुगतान करने की मांग की है. मौके पर शिक्षिका विनय कुमार, प्रियनाथ बास्की, सेनेलाल मंडल, हबीबुर रहमान, दीपक पंडित, वीणा कुमारी, नूतन कुमारी, मीरा कुमारी, रीना हेंब्रम, अनामिका, मंजुला मुर्मू, अन्नपूर्णा कुमारी, किरणबाला मुर्मू, शंभू शरण, शुभंकर कुमार, अमरेश कुमार, श्रीलाल मंडल, राजेंद्र, चंदन, परमानंद मंडल उपस्थित थे. इधर डीसी डॉ शैलेश चौरसिया ने हर संभव मदद जांच करने तथा डीईईओ से जानकारी लेने के बाद करने की बात कही.

कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने डीसी को सौंपा आवेदन
चार प्रखंड बोरियो, बरहरवा, साहिबगंज, मंडरो में नहीं है भुगतान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें