जिला स्तरीय बाल संरक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
Advertisement
500 की आबादी पर बने एक बाल संरक्षण समिति : पूनम
जिला स्तरीय बाल संरक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित साहिबगंज : गांव में 500 की आबादी पर एक व एक हजार की आबादी पर दो बाल संरक्षण समिति का गठन करना है. उक्त बातें प्रशिक्षक सह बाल मित्र परियोजना के क्षेत्रीय समन्वयक पूनम कुमारी ने बुधवार को नये परिसदन में आयोजित जिला स्तरीय बाल संरक्षण […]
साहिबगंज : गांव में 500 की आबादी पर एक व एक हजार की आबादी पर दो बाल संरक्षण समिति का गठन करना है. उक्त बातें प्रशिक्षक सह बाल मित्र परियोजना के क्षेत्रीय समन्वयक पूनम कुमारी ने बुधवार को नये परिसदन में आयोजित जिला स्तरीय बाल संरक्षण पर आधारित प्रशिक्षण के दौरान कही. प्रशिक्षण में ग्राम व प्रखंड स्तर के बच्चे तथा बच्चियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार व शोषण के खिलाफ कैसे कार्य करना है, इस बारे में विस्तार से बताया गया.
वहीं झारखंड में प्रत्येक राजस्व ग्राम में एक ग्राम बाल संरक्षण समिति का गठन होगा. जिसमें नौ सदस्य होंगे. जिसमें 10-19 वर्ष के दो बच्चों की सदस्यता अनिवार्य है. प्रशिक्षण में पूनम कुमारी, अजय पाठक, कुमार रंजन, करण कुमार, पवन कुमार साह, प्रतिमा कुमारी, रूबी कुमारी सहित सभी प्रखंडों से आये समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement