नाला : नाला थाना क्षेत्र के मथुरा गांव के ग्रामीणों ने तीन लोगों को साइबर ठगी के आरोप में बंधक बनाकर पुलिस के हवाले किया. आरोपित सालुका गांव निवासी साधन मंडल (20), धीरेन पाल (22) व मिहिजाम थाना क्षेत्र के केलाही गांव निवासी एक अन्य को थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है.
थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि तीनों के पास से दो मोबाइल तथा 24 सीम बरामद किया गया है. इसकी जांच की जा रही है. भीम गोरांय ने बताया कि मथुरा गांव के ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर इन तीनों को बंधक बनाया था. जिसकी सूचना नाला पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मथुरा गांव के सामुदायिक भवन से बंधक बने तीनों को हिरासत में लिया. पुलिस साइबर क्राइम के नजरिये से तहकीकात कर रही है. थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि इन तीनों में से एक पूर्व से ही साइबर ठगी मामले में अभियुक्त रह चुका है.