बेहोशी की हालत में पहुंच गये सुल्तानगंज
Advertisement
वर्द्धमान में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुए स्वास्थ्यकर्मी
बेहोशी की हालत में पहुंच गये सुल्तानगंज थोड़ा होश में आने के बाद किसी तरह पहुंचे साहिबगंज, अस्पताल में हुआ इलाज 750 रुपये नकद व मोबाइल गायब सितंबर 2011 से बोरियो में है कार्यरत कुष्ठ निवारण के अटेंडेंट के पद पर है कार्यरत बोरियो : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कुष्ठ निवारण एटेंडेंट सच्चिदानंद सिंह […]
थोड़ा होश में आने के बाद किसी तरह पहुंचे साहिबगंज, अस्पताल में हुआ इलाज
750 रुपये नकद व मोबाइल गायब
सितंबर 2011 से बोरियो में है कार्यरत
कुष्ठ निवारण के अटेंडेंट के पद पर है कार्यरत
बोरियो : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कुष्ठ निवारण एटेंडेंट सच्चिदानंद सिंह 12 जून की रात नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गये. जिसके बाद किसी तरह 14 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो पहुंचे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चौरसिया ने पीड़ित सच्चिदानंद सिंह का प्राथमिक उपचार किया. श्री सिंह ने बताया कि वह कोलकाता से अपने बड़े बेटे से मिलकर 12 जून की रात सुपर ट्रेन से साहिबगंज आ रहे थे. क्रम में वर्द्धमान स्टेशन समीप वे एकाएक बेहोश हो गये. दूसरे दिन सुल्तानगंज पहुंचने के बाद कुछ होश आया तो फिर एक ट्रेन से किसी प्रकार साहिबगंज पहुंचे. जहां से उन्हें किसी तरह अस्पताल पहुंचा दिया गया. उन्होंने बताया कि नशाखुरानी के गिरोह सदस्यों ने 750 रुपये नकद व मोबाइल लूट लिया है.
जानकारी के मुताबिक सच्चिदानंद सिंह सितंबर 2011 से बोरियो सीएचसी में कार्यरत हैं. परिजनों को मामले की सूचना मिलने के बाद मनमोहन सिंह, उपेंद्र सिंह, विपिन बिहारी सिंह, गौरव कुमार सिंह सीएचसी पहुंचे.इलाज के बाद सच्चिदानंद सिंह को अपने साथ ले गये. वहीं पीड़ित के परिजन उनके गायब होने की खबर साहिबगंज जिरवाबाड़ी व रेलवे पुलिस को सूचना देने के अलावे दीवारों पर गुमशुदगी का सूचना भी चिपका रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement