14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान से पूर्व अपने बूथ का सत्यपान करें : डीसी

स्वीप की ओर से रविवार को मोरहाबादी आर्यभट्ट सभागार में रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के बीच जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया.

रांची. स्वीप की ओर से रविवार को मोरहाबादी आर्यभट्ट सभागार में रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के बीच जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि 25 मई को रांची लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जायेंगे. बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची बांटी जायेगी. जिस तरह हम एग्जाम के एक दिन पहले परीक्षा केंद्र देखने जाते हैं, उसी तरह मतदाता पर्ची मिलने के बाद मतदान से पहले अपना बूथ जरूर देख लें. कार्यक्रम में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी दिनेश कुमार यादव ने चुनाव प्रक्रिया से संबंधित कई आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर पेड लीव की व्यवस्था की गयी है, इसलिए सभी लोग मतदान के दिन अपने-अपने बूथ पर पहुंच कर मतदान अवश्य करें.

मतदान का प्रतिशत बढ़ना चाहिए

मौके पर नगर निगम प्रशासक अमित कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट बहुमूल्य होता है, इसलिए मतदान का प्रतिशत बढ़ना चाहिए. मतदान के दिन अधिक से अधिक लोग बूथ तक पहुंचें, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. मतदाताओं के बीच पहुंच कर उनको जागरूक करने की जरूरत है. कार्यशाला में चुनाव से संबंधित सवाल पूछे गये, जिसका सही जवाब देनेवालों को उपहार दिया गया. इस मौके पर लोगों को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में एसडीओ उत्कर्ष कुमार सहित विभिन्न रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें