12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ एक्सप्रेशन प्रतियोगिता के लिए 15 तक करें आवेदन

सीबीएसइ की ओर से शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एक्सप्रेशन सीरीज प्रतियोगिता की घोषणा कर दी गयी है. इस वर्ष प्रतियोगिता का थीम है : कोविड काल जैसी विपदा के लिए इनोवेटिव सोच.

रांची : सीबीएसइ की ओर से शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एक्सप्रेशन सीरीज प्रतियोगिता की घोषणा कर दी गयी है. इस वर्ष प्रतियोगिता का थीम है : कोविड काल जैसी विपदा के लिए इनोवेटिव सोच. सभी सीबीएसइ स्कूल के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश भेज दिया गया है़ प्रतियोगिता में तीसरी से 12वीं तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे़ संबंधित जानकारी सीबीएसइ की वेबसाइट पर उपलब्ध है़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों को 15 जुलाई तक आवेदन करना होगा. विद्यार्थी अपने स्कूल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. 2014 से शुरू प्रतियोगिता अभी तक स्कूलों में लिखित होती थी. पहली बार ऑनलाइन प्रतियोगिता होगी़

चार कैटेगरी में बांटे गये है स्टूडेंट्स : इस वर्ष सीबीएसइ एक्सप्रेशन सीरीज में तीसरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. विद्यार्थियों को चार कैटेगरी में बांटा गया है. पहली कैटेगरी में कक्षा तीसरी से पांचवीं, दूसरी कैटेगरी में छठी से आठवीं, तीसरी कैटेगरी में नौवीं से 10वीं और चौथे कैटेगरी में 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी शामिल होंगे़

कविता, निबंध व पेंटिंग पेश कर सकेंगे विद्यार्थी : विद्यार्थीअपनी एंट्री निबंध, कविता और पेंटिंग में ले सकते हैं. निबंध और कविता लिखने के लिए इंग्लिश या हिंदी भाषा में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा. प्रत्येक कैटेगरी की बेस्ट इंट्री को 16 से 21 जुलाई के बीच सीबीएसइ एक्सप्रेशन ऐप पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. विद्यार्थियों की सर्वश्रेष्ट कविता और निबंध की जांच बोर्ड का रीजनल ऑफिस करेगा़

कैटेगरी के आधार पर टॉपिक : प्राइमरी (तीसरी से पांचवीं कक्षा) कैटेगरी के विद्यार्थियों का विषय है : मेरे लिए लॉकडाउन का अर्थ और लॉकडाउन के दौरान मैंने सीखा. इस विषय पर विद्यार्थी 150 शब्द में पैराग्राफ लिख सकते हैं या फिर पेंटिंग बना सकते हैं. मिडिल (छठी से आठवीं कक्षा) कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए विषय निर्धारित है : सबसे कठिन चुनौती जिसमें मैंने बेहतर किया और मैंने बीते दो महीने में स्कूल को मिस नहीं किया क्योंकि… इस विषय पर 400 शब्द में निबंध, कविता या पेंटिंग में प्रतिभा दिखानी होगी.

सेकेंडरी (नौवीं और 10वीं ) कैटेगरी के विद्यार्थियों को ‘अंतिम दो माह ने मुझे अच्छे इंसान के रूप में बदला’ और ‘मैंने चुनौती को अवसर में बदला जब…’ विषय पर 700 शब्द में निबंध, कविता लिखनी होगी या पेंटिंग बनानी होगी. वहीं सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को ‘औचक समय में अभूतपूर्व उपाय की जरूरत’ या ‘पढ़ाई को सभी के लिए आसान बनाने के लिए अभूतपूर्व उपाय’ विषय पर 1000 शब्द में निबंध, कविता लिखनी होगी या पेंटिंग बनानी होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel